हल्द्वानी:लाल कुआं दुग्ध संघ में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता इन दिनों आमने-सामने हैं. हाल ही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष का पुतला भी फूंका था. शुक्रवार को दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है.
लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कांग्रेस के सभी आरोपों को निराधार बताया. बोरा ने कहा कि लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादन सरकारी संघ निरंतर प्रगति की ओर है. लेकिन कांग्रेस की मानसिकता सहकारी विरोधी और दूध उत्पादकों को नुकसान पहुंचाने की है. ऐसे में कांग्रेसी अब दुग्ध संघ को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.