उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के आरोपों का लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने दिया जवाब - लाल कुआं दुग्ध संघ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस ने लालकुआं दुग्ध संघ में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. अब मामले में दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने पलटवार किया है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jan 31, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 10:59 PM IST

हल्द्वानी:लाल कुआं दुग्ध संघ में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता इन दिनों आमने-सामने हैं. हाल ही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष का पुतला भी फूंका था. शुक्रवार को दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है.

कांग्रेस को दुग्ध संघ के अध्यक्ष का जवाब

लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कांग्रेस के सभी आरोपों को निराधार बताया. बोरा ने कहा कि लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादन सरकारी संघ निरंतर प्रगति की ओर है. लेकिन कांग्रेस की मानसिकता सहकारी विरोधी और दूध उत्पादकों को नुकसान पहुंचाने की है. ऐसे में कांग्रेसी अब दुग्ध संघ को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

पढ़ें- मुख्य सचिव ने कहा- आम बजट से उत्तराखंड को है बड़ी उम्मीदें

मुकेश बोरा ने कहा कि जो पिछले 20 सालों से दुग्ध संघ से लाभ लेते आ रहे थे, आज वहीं निजी स्वार्थ खत्म होने के बाद दुग्ध संघ के ऊपर तरह-तरह के आरोप लगवाने का काम कर रहे हैं. पुतला फूंक दुग्ध संघ को बदनाम करने की कोशिश की गई है.

मुकेश बोरा ने दूध की गुणवत्ता पर उठे सवाल पर कहा कि दुग्ध संघ उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दुग्ध का उत्पादन करता है. बाहर से दूध आने वाले दूध के टैंकर के सैंपल फेल हो जाने की स्थिति में दूध को वापस किया जाता है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details