हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली में तैनात 3 सब इंस्पेक्टरों के करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कोतवाली के आवासीय कॉलोनियों को सील कर दिया है. वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की टीम ने पूरी कोतवाली को सैनिटाइज किया.
लालकुआं कोतवाली को किया गया सैनिटाइज दरअसल, लालकुआं कोतवाली में 3 सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आज नगर पंचायत लालकुआं की टीम ने कोतवाली परिसर, कार्यालय और पुलिस आवासीय भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया है, साथ ही कोतवाली में आने जाने वाले लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगाई है.
बता दें कि थाने में मामला दर्ज कराने आए लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पुलिस आवासीय कॉलोनी को भी सील किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आवासीय भवन में रहने वाले सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
पढ़े-देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा, सरकार ने भी ट्रैक ऑफ द इयर से नवाजा
वहीं, लालकुआं के वार्ड नंबर-1 को भी जिला प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. उप जिलाधिकारी विवेक राय ने आज वार्ड नंबर-1 और थाना परिसर का निरीक्षण किया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों कि सैंपलिंग भी कर रही है. इसके अलावा नगर पंचायत की टीम वार्ड नंबर-1 में पहुंच कर एक-एक घर को सैनिटाइज भी कर रही है.