हल्द्वानी:लालकुआं से हल्द्वानी को जोड़ने वाले एक और लिंक मार्ग का जल्द निर्माण होगा. वन विभाग ने पेड़ों के कटान और निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लालकुआं विधायक नवीन दुमका ने वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण में आ रही अड़चनों को जल्द दूर करने के लिए अधिकारियों से बात की. इस मौके पर दुमका ने कहा कि लालकुआं से हल्द्वानी लिंक मार्ग का जल्द निर्माण होने जा रहा है, जिससे लालकुआं से हल्द्वानी जाने वाले लोगों को हाईवे से छुटकारा मिल सके.
विधायक नवीन दुमका ने बताया कि यह सड़क काफी लंबे समय से प्रस्तावित थी. अब सरकार द्वारा इसके निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी गई है. यह सड़क 9 मीटर चौड़ी बनाई जानी है जो कि लालकुआं से हल्द्वानी के लिए बाईपास का काम करेगी. उन्होंने कहा कि अब लोगों को हाईवे से नहीं गुजरना पड़ेगा. सड़क के बन जाने से कम से कम 25 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा.