उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने कहा- जनता परिवर्तन के लिए करेगी वोट, सुमित हृदयेश ने डाला मत - Uttarakhand Politics News

लालकुआं सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि जनता बदलाव के लिए मतदान करेगी.

Uttarakhand Politics News
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Feb 14, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 1:18 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर हरीश रावत ने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर है और उत्तराखंड में बदलाव की बयार बह रही है.

हरीश रावत ने कहा कि मुद्दा जनकल्याण, उत्तराखंडी विकास, महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन का है. जिससे जनता त्रस्त है. जनता बीजेपी के कुशासन से परेशान होकर आज वोट कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दर्जनों स्टार प्रचारक इसलिए उतारे क्योंकि उन्होंने प्रदेश में कोई काम नहीं किया था. उनके स्टार प्रचारकों ने मुद्दों की बात ना करते हुए पर्सनल बातों पर ज्यादा ध्यान दिया. हरदा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस बड़े बहुमत से चुनाव जीतेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने डाला वोट.

पढ़ें-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट, पहले मंदिर में की पूजा

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने डाला वोट: कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने खालसा इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा किया. सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनता ने सराहा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सारे कार्यों को धरातल पर उतारेगी. उन्होंने कहा कि जनता विकास की सोच के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि परिवर्तन की भारी लहर है और 10 मार्च को चौकाने वाले निर्णय आएंगे.

बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे. जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94,471 सर्विस वोटर भी हैं. जबकि राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले है. इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है.

Last Updated : Feb 14, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details