उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लेह में देवभूमि के लाल का हार्ट अटैक से निधन, कल पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार - लेह में देवभूमि के लाल का हार्ट अटैक से निधन

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रहने वाले सेना के जवान धर्मेंद्र गंगवार (36) का लेह में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर कल दोपहर बाद घर लाया जाएगा. जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 3:29 PM IST

हल्द्वानी:लेह में तैनात सेना के जवान धर्मेंद्र गंगवार का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया (Lalkuan army jawan Dharmendra Gangwar). जवान धर्मेंद्र गंगवार नैनीताल जिले के लालकुआं के निवासी (jawan Dharmendra Gangwar passed away) थे. धर्मेंद्र गंगवार के निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक जवान का पार्थिव शरीर कल दोपहर एक बजे लालकुआं लाया जाएगा.

धर्मेंद्र गंगवार का परिवार लालकुआं के वॉर्ड नबंर-2 गांधीनगर में रहता है. धर्मेंद्र गंगवार भारतीय सेना के एएमई विभाग के पद पर थे. इन दिनों उनकी ड्यूटी लेह में थी. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ही शुक्रवार रात को धर्मेंद्र गंगवार हार्ट अटैक आया (Dharmendra Gangwar passed away of heart attack). धर्मेंद्र गंगवार के साथियों को उन्हें हॉस्पिटल ले जाने का समय भी नहीं मिला, उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, ₹2 करोड़ में तय किया था सौदा

धर्मेंद्र गंगवार के निधन की खबर मिलते ही उनके परिवार के कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिक शरीर कर रविवार को दोपहर बाद पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद पार्थिक शरीर को घर लाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

धर्मेंद्र गंगवार के परिवार में उनके पत्नी मीरा गंगवार, बड़ा बेटा आर्यन (11) जो कक्षा 5 में पढ़ता हैं और छोटा बेटा युग जो 7 साल का है. धर्मेंद्र गंगवार साल 2003 मई में हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details