हल्द्वानी:कोरोना की पहली लहर से नगर निगम हल्द्वानी की हुई नुकसान की अभी भरपाई भी नहीं हुई थी कि दूसरी लहर ने नगर निगम की वित्तीय स्थिति खराब कर दी है. दुकानों का किराया जमा नहीं होने से हल्द्वानी नगर निगम को रोजाना चार लाख से अधिक का नुकसान हो रहा है. ऐसे में हल्द्वानी नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि अपना भवन कर एवं स्वच्छता कर समय से जमा कराएं, जिससे कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक हो सके.
हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया ने कहा है कि पहले से नगर निगम की वित्तीय स्थिति खराब हो चुकी थी. जिसके बाद कोरोना की दूसरी लहर ने नगर निगम की वित्तीय स्थिति और खराब कर दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 1 सालों से गृह कर, दुकानों के किराया के अलावा स्वच्छता कर तहबाजारी की वसूली नहीं हो पा रही है. जिसके चलते नगर निगम को रोजाना 4 लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है.