उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Blackmail via video call: युवती ने वीडियो कॉल करके बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके ठगे ₹14 लाख - Lakhs cheated by blackmailing

एक शख्स को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल उठाना भारी पड़ गया. ब्लैकमेलिंग कर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए गए. लोक लज्जा के डर से रिटायर्ड कर्मचारी पहले तो पुलिस के पास नहीं गया. लगातार पैसों की डिमांड बढ़ने से परेशान रिटायर्ड कर्मचारी ने आखिरकार पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 1:29 PM IST

हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिटायर कर्मचारी से वीडियो कॉल कर अश्लील फोटो वीडियो बनाकर युवती द्वारा 14 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि वो बदनामी के डर से उसके चंगुल में फंस गया. वहीं पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ रिटायर्ड कर्मचारी:आप भी व्हाट्सएप चलाते हैं तो सावधान हो जाएं. आजकल व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग का धंधा खूब फलफूल रहा है. कई शिकायत पहले भी पुलिस के पास आ चुकी हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां पर एक रिटायर्ड कर्मचारी वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ है.

अश्लील वीडियो के बहाने लाखों की ठगी: ठगों ने उससे लगभग 14.30 लाख रुपए ठग लिए. शिकायतकर्ता के मुताबिक 16 जनवरी को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और उन्होंने वह कॉल रिसीव कर ली. कॉल पर एक लड़की बात कर रही थी 17 जनवरी को फिर से उसी नंबर से कॉल आई और उसमें लड़की ने सरकारी कर्मचारी का अश्लील वीडियो बना लेने की बात कही और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड कर डाली.
पढ़ें-Chinese Loan App: उत्तराखंड STF ने 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश

बदनामी के डर से डाले खाते में रुपए:इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाता वह ठगों के जाल में फंस चुका था. बदनामी के डर से 4 बार में उसने कुल 14 लाख 29 हजार 500 रुपए ठगों को ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इस पर भी ठगों का दिल नहीं भरा और उन्होंने कर्मचारी से और पैसों की डिमांड की. जिसके बाद कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा का कहना है कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details