उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर का लखनपुर प्राथमिक विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील - लखनपुर स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया

रामनगर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से लखनपुर स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. वहीं रामनगर पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : Apr 29, 2021, 4:43 PM IST

रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्दनेजर प्रशासन ने लखनपुर स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है.

लखनपुर प्राथमिक विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील

रामनगर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लखनपुर स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. अब लखनपुर प्राथमिक विद्यालय में भी कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. इस पर जानकारी देते हुए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के एरिया इंचार्ज अनिकेत शर्मा ने बताया कि पहले ये टीके रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में लगाए जा रहे थे, लेकिन वहां कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने से लखनपुर स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. उन्होंने लोगों से लखनपुर स्कूल में वैक्सीनेशन कराने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की बढ़ी डिमांड, स्थानीय कारोबारी भी कर रहे मदद

रामनगर में दोपहर 12 बजे के बाद कर्फ्यू

रामनगर में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है. रामनगर में दोपहर 12 बजे के बाद कर्फ्यू घोषित किया गया है. वहीं रामनगर पुलिस भी दोपहर 12 बजे के बाद बेवजह घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details