उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में रोडवेज बसों का टोटा, यात्री हलकान - रामनगर डिपो

रामनगर रोडवेज डिपो में इन दिनों बसों को टोटा चल रहा है, जिससे यात्रियों को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान बस डिपो में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं. अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 20, 2019, 10:58 AM IST

रामनगर: इनदिनों बसों की कमी के चलते यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चिलचिलाती धूप में रोडवेज बस स्टैंड पर बैठने, पेयजल और शौचालय की सुविधा न होने के चलते यात्री परेशान है. जबकि, रोडवेज प्रशासन बसों की संख्या बढ़ाने और सुविधा मुहैय्या कराने की बात कर रहा है.

रामनगर में रोडवेज बसों का टोटा

बता दें कि रामनगर के रोडवेज बस अड्डे पर दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ ,मुरादाबाद, रुद्रपुर आदि शहरों में जाने वाली बसें न मिलने से यात्री परेशान है. गर्मी की छुट्टियां मनाकर पहाड़ों से अपने घरों को लौट रहे यात्रियों और सैलानियों को बसें नहीं मिल रही है. वहीं, बसों की कमी के चलते सीट घेरने को लेकर यात्रियों में खींचतान मची है. यात्रियों को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ रहा है.

पढ़ें- अब डॉक्टरों की विशेष निगरानी में होंगे मंत्री और विधायक, जानिए वजह

इसके अलावा रोडवेज अड्डे पर यात्रियों के बैठने, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था ना होने से कारण यात्री बेहाल है. जबकि, यात्रियों का कहना है कि टिकट कटते ही सुविधा शुल्क परिवहन विभाग की झोली में चला जाता है. लेकिन परिवहन विभाग द्वारा बस अड्डे पर यात्रियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. वहीं, यात्री जब संबंधित अधिकारियों से बसों के बबात पूछते हैं तो उन्हें बस रटा-रटाया जवाब ही मिलता है.

वहीं. रोडवेज अधिकारियों की मानें तो डेली रूटीन की बसों के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है. उनका कहना है कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रामनगर डिपो और काशीपुर डिपो से 7 अतिरिक्त बसें भेजी गई है. लेकिन यह बसें भी यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हो रही है.

बहरहाल, कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले रामनगर में दो ही मंडलों से यात्री पहुंचते है. खासतौर पर जून के महीने में यहां यात्री और सैलानियों की संख्या देखने को मिलती है. कमोबेश ऐसे ही हालात त्योहारों पर दिखाई देते है. ऐसे में जानकारी के बावजूद भी परिवहन विभाग यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध कराने में असफल ही रहता है. इतना ही नहीं रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बेसिक सुविधाएं भी मौजूद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details