हल्द्वानीःप्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. सरकार ने अस्पताल तो खोल दिये लेकिन डॉक्टरों की तैनाती करना भूल गई. कहीं अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं तो कहीं संसाधनों के अभाव में मरीजों को बीमार अस्पतालों से दो चार होना पड़ रहा है. जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और दवाइयों की कमी के कारण मरीज प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं.
दरअसल, हल्द्वानी का सरकारी बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल इन दिनों डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं. इन अस्पतालों में कई दवाइयां उपलब्ध नहीं है. साथ ही कई मशीनें भी खराब पड़ी हुई हैं. जिससे शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने शनिवार को जिला अधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अस्पतालों की लचर व्यवस्था को सुधारने की मांग की.