नैनीतालःसरोवर नगरी नैनीताल में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं. सैलानी यहां आकर घुड़सवारी करना नहीं भूलते हैं. लेकिन इन दिनों पर्यटकों की पसंद घुड़सवारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी तरह से ठप है. ऐसे में लॉकडाउन के चलते 12 पत्थर, लवर्स प्वाइंट में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. इतना ही नहीं पर्यटक को सवारी कराने वाले घोड़े भी भुखमरी की कगार पर हैं. जबकि, घोड़े संचालक भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.
बता दें कि, नैनीताल में करीब 100 घोड़े पर्यटकों की सवारी के लिए थे. कई घोड़ा संचालक यहां से पलायन कर गए हैं. जिसके बाद अब नैनीताल में करीब 30 घोड़े रह गए हैं. लॉकडाउन के बाद इन घोड़ों के खाने की समस्या खड़ी हो गई है. घोड़ा संचालकों का कहना है कि इन घोड़ों को चना, गुड़, तेल, डोडा समेत कई प्रकार के पौष्टिक व ताकतवर पदार्थ खिलाए जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ये सामान नहीं मिल पा रहे हैं. साथ ही वो इसके लिए पैसा नहीं जुटा पा रहे हैं. ऐसे में अब घोड़े केवल घास खा रहे हैं.