रामनगर:नैनीताल जनपद के रामनगर का संयुक्त चिकित्सालय (CHC) हमेशा से ही विवादों में रहा है. पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी अस्पताल में लगातार सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. यहां मरीजों को उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, इसको लेकर एक बुजुर्ग शमीम अहमद ने सीएमएस से की शिकायत की है.
बता दें, अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन यहां ना तो उनके बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही पंखों की, जबकि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की धनराशि इस अस्पताल को दी जा रही है. बावजूद इसके यहां मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. ईटीवी भारत को जानकारी मिली है कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करवाया जा रहा है, दूरदराज से यहां आने वाले मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.