हल्द्वानीःउत्तराखंड (disaster in uttarakhand) में बीती 17, 18 और 19 अक्टूबर को आसमानी आफत ने जमकर कहर बरपाया था. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा में भारी जान माल का नुकसान हुआ था. नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. जिसमें सिंचाई नहरें भी शामिल हैं. जो क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिससे सिंचाई का संकट गहरा गया है, लेकिन क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत में बजट की कमी आड़े आ रही है.
नैनीताल जिले में आपदा से हुए नुकसान का आकलन कर लिया गया है. जिसके तहत नैनीताल जिले में करीब 13 करोड़ का बजट सिर्फ सिंचाई नहरों (Irrigation canals) की मरम्मत के लिए चाहिए. हल्द्वानी सिंचाई विभाग (Haldwani Irrigation Department) के अधिशासी अभियंता तरुण बंसल के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ी क्षेत्रों में हुआ है. नैनीताल जिले में कुल 122 नहरें हैं. जिसमें से 71 नहरें पहाड़ी इलाकों में है और मैदानी इलाकों में 51 नहरें है.
ये भी पढ़ेंःआपदा राहत में ढिलाई पर नाराज हुए प्रदीप टम्टा, कुमाऊं में सैटेलाइट AIIMS को बताया झुनझुना