कालाढूंगी:नैनीताल जनपद के कालाढूंगी में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए 2009 में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बनाया गया था. लेकिन मौजूदा समय कालेज में मात्र तीन विषय ही पढ़ाए जा रहे हैं. जिसके चलते मजबूरन अन्य विषय में रूचि रखने वाले विद्यार्थी यहां अपना दाखिला ना करवाकर अन्य शहरों का रुख कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में राजकीय पॉलीटेक्निक कालाढूंगी में कंप्यूटर साइंस, इंस्टूमेंटशन सोल्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक्स विषय ही पढ़ाए जा रहे हैं. जिसके लिए शिक्षक भी पर्याप्त मात्रा में है. लेकिन राजकीय पॉलीटेक्निक के पास पर्याप्त भूमि होने के बावजूद यहां भवनों का अभाव है. जिसके कारण यहां सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल्स जैसे विषय नहीं पढ़ाए जा रहे है. जिस पर विद्यार्थियों और कालाढूंगी के निवासियों का मानना है कि अगर ज्यादा विषय संचलित करने का शासनादेश मिल जाए, तो विद्यार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है.