कालाढूंगी: भारत में इन दिनों कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इस वजह से लॉकडाउन चल रहा है. प्रदेश के कालाढूंगी जिले के मजदूर अन्य जिलों में जा कर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. लॉकडाउन होने की वजह से इन मजदूरों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. मजदूरों को एक वक्त की रोटी नहीं नसीब हो रही है. यातायात के साधन न चलने से इन मजदूरों को घर पहुंचने के लिए मीलों की दूरी पैदल ही चल कर तय करनी पड़ रही है.
लॉकडाउन के कारण देश सहित प्रदेशभर में यातायात के साधन नहीं चल रहे हैं. इस वजह से दिहाड़ी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ये मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए मीलों की दूरी पैदल ही तय कर रहे हैं. मजदूरों की मानें तो ये पिछले पांच दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं. कही-कहीं पुलिस के इनके खाने की व्यवस्था कर देती है. कई जगह खाना नहीं मिल पा रहा है. मजदूरों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देने की मांग की है.