उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण मीलों की दूरी तय कर रहे मजदूर, सरकार से की सहायता की मांग - कालाढूंगी न्यूज

लॉकडाउन के चलते देश सहित प्रदेश में परिवहन के साधन नहीं चल रहे हैं. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर मीलों की दूरी पैदल चल कर तय कर रहे हैं. मजदूरों ने राज्य सरकार से जल्द सभी को घर पहुंचाने की मांग की है. मजदूरों का कहना है कि वो जितनी जल्दी घर पहुंचेंगे उतनी जल्दी लॉकडाउन का पालन करना शुरू कर देंगे.

kaladhungi corona virus lockdown
मीलों पैदल चले मजदूर

By

Published : Mar 31, 2020, 2:19 PM IST

कालाढूंगी: भारत में इन दिनों कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इस वजह से लॉकडाउन चल रहा है. प्रदेश के कालाढूंगी जिले के मजदूर अन्य जिलों में जा कर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. लॉकडाउन होने की वजह से इन मजदूरों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. मजदूरों को एक वक्त की रोटी नहीं नसीब हो रही है. यातायात के साधन न चलने से इन मजदूरों को घर पहुंचने के लिए मीलों की दूरी पैदल ही चल कर तय करनी पड़ रही है.

मीलों पैदल चले मजदूर

लॉकडाउन के कारण देश सहित प्रदेशभर में यातायात के साधन नहीं चल रहे हैं. इस वजह से दिहाड़ी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ये मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए मीलों की दूरी पैदल ही तय कर रहे हैं. मजदूरों की मानें तो ये पिछले पांच दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं. कही-कहीं पुलिस के इनके खाने की व्यवस्था कर देती है. कई जगह खाना नहीं मिल पा रहा है. मजदूरों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: मास्क और सैनिटाइजर को लेकर सामने आई बड़ी लापरवाही, विधानसभा अध्यक्ष ने किया खुलासा

मजदूरों ने बताया, कि वो पिछले कई दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं. इस कारण उनकी सेहत भी खराब हो रही है. मजदूरों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देने की मांग की है. मजदूरों का कहना है कि वो जितनी जल्दी घर पहुंचेंगे उतनी जल्दी लॉकडाउन के नियमों का पालन करना शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details