उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूर संघ ने IMPCL के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, आत्मदाह की दी धमकी - Ramnagar News

मजदूर संघ के अध्यक्ष ने आईएमपीसीएल के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कंपनी में ठेका श्रमिक और ट्रांसपोर्टरों के साथ हुए घोटाले से कंपनी की हालत खराब होती जा रही है.

ramnagar
मजदूर संघ ने IMPCL के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jan 28, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:23 PM IST

रामनगर: क्षेत्र के मोहान नगर में स्थित आईएमपीसीएल के अधिकारियों पर मजदूर संघ के अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मजदूर संघ के अध्यक्ष रेविराम ने कहा कि घोटाले की वजह से कंपनी की हालत खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती तो वे 18 फरवरी को आत्मदाह करेंगे.

मजदूर संघ ने IMPCL के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि रामनगर के पास मोहान में केंद्र सरकार की इण्डियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल ) स्थापित की गई थी. मजदूर संघ के अध्यक्ष रेविराम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आईएमपीसीएल को जिस आधार पर खोला गया था, वह इन दिनों खत्म हो गया है. कंपनी में बहुत सारे घोटाले हो चुके है. उन्होंने बताया कि ठेका श्रमिक, ट्रांसपोर्टरों के साथ घोटाला हुआ है.

मजदूर संघ अध्यक्ष की प्रमुख मांगे.

  • 1990 से बैकलॉग पोस्ट को भरा जाए.
  • 2008 में पीएफ घोटाला से संबंधित मजदूरों के खाते में भुगतान किया जाए.
  • मशीनों की खरीद फरोख्त में घोटाले की जांच की जाए.
  • मशीनों की खरीद फरोख्त में घोटाले की जांच आदि, कई मांगे हैं.

ये भी पढ़ें:रामनगरः प्रवासी पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हुआ कॉर्बेट पार्क, बर्ड लवर्स के खिले चेहरे

मजदूर संघ के अध्यक्ष रेविराम ने कहा कि आईएमपीसीएल का पार्ट टू हरिद्वार में खोला गया है, उसका किराया पांच से छह लाख होना चाहिए, लेकिन कागजों में उसका किराया 20 लाख से अधिक बताया गया है. इस दौरान उन्होंने साल 2016 में प्रमोशन के लिए हुए संशोधन को लागू करने की मांग की है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details