हल्द्वानी:काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने जान दे दी. मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन के आगे कूदा मजदूर, कटने से हुई मौत - ट्रेन के सामने कूदने से मजदूर की मौत
काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने जान दे दी. मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बाघ एक्सप्रेस ट्रेन
पढ़ें:'आप' ने मनाया काला दिवस, 70 विधानसभाओं में बीजेपी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात 10:20 पर काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के चलते ही गौला नदी में कार्य करने वाला मजदूर ट्रेन के आगे कूद गया. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक युवक की कटने की वजह से मौत हो गई थी.