हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के ट्रंचिंग ग्राउंड के पास नगर निगम के कूड़ा वाहन ने एक मजदूर को कुचल (Garbage vehicle crushed laborer) दिया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को स्थानीय लोग बेस अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.
हल्द्वानी नगर निगम के कूड़ा वाहन की चपेट में आया मजदूर, मौके पर ही तोड़ा दम - Garbage vehicle crushed laborer
हल्द्वानी में नगर निगम के कूड़ा वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत (Laborer dies after being hit by garbage vehicle) हो गई. मजदूर बनफूलपुरा का रहने वाला है. घटना के बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) की मजदूर के परिजनों से मिलने पहुंचे
पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय यासीन मजदूरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि यासीन घर से मजदूरी करने जा रहा था. इस दौरान वह ट्रंचिंग ग्राउंड हाईवे के पास नगर निगम के कूड़ा वाहन की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोग घायल हालत में उसे अस्पताल ले गए. घटना के बाद वाहन चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया.
पढे़ं-उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट के बाद कड़े होंगे कानून, सीएम धामी ने कही ये बात
घटना के बाद हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने कहा पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा नगर निगम के वाहन से अगर मजदूर की मौत हुई होगी तो नियमानुसार उसको परिवार को मुआवजा दिलवाने का काम किया जाएगा.