उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल मजदूरी खत्म कर रही बचपन, श्रम विभाग ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े - Labor Commissioner Umed Singh Chauhan

नैनीताल जनपद में अप्रैल से जनवरी माह तक 142 बाल मजदूरी के मामले चिन्हित किए गए हैं. जिसमें 64 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

Labor department
बाल मजदूरी में खत्म हो रहा बचपन

By

Published : Feb 11, 2020, 3:18 PM IST

हल्द्वानी:केंद्र और राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी बाल मजदूरी थमने का नाम नहीं ले रही है. श्रम विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े में 142 बाल मजदूरी के मामले समाने आए हैं. जिसमें 64 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं. जिनके खिलाफ श्रम विभाग कार्रवाई कर रहा है.

सहायक श्रम आयुक्त उमेद सिंह चौहान ने बताया कि नैनीताल जनपद में अप्रैल से जनवरी माह तक 142 बाल मजदूरी के मामले चिन्हित किए गए हैं. जिसमें 64 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पकड़े गए बाल मजदूरों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा की व्यवस्था भी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव रुझानों पर इंदिरा हृदयेश बोलीं- जनता ने विकास के नाम पर दिया वोट

उन्होंने बताया कि बाल श्रम रोकने के लिए विभाग द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई है. जो सूचना के आधार पर छापेमारी करती है. जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखानों और खतरनाक कामों में काम करने पर सजा के साथ भारी जुर्माने का प्रावधान भी है. सहायक श्रम आयुक्त ने कहा कि अगर जहां कहीं भी बाल श्रमिक की सूचना आती है, उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करता है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details