हल्द्वानीःलालकुआं विधायक नवीन दुम्का के निर्देश पर श्रम विभाग ने हल्दुचौड़ क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों को टूल किट बांटे. श्रम विभाग ने लाभार्थी शिविर में प्रत्येक मजदूर को साइकिल ,सिलाई मशीन, कंबल, छाता, मजदूरी टूल किट, सेनेटरी नैपकिन, लालटेन आदि दिए.
विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब मजदूरों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में उत्तराखंड निर्माण भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजना के अंतर्गत श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा गया है, जिनको टूल किट सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.