उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश पंत ने करन माहरा पर साधा निशाना, कहा- रानीखेत से तो जनता ने उन्हें भगाया...

Labor Contract Board Chairman Kailash Pant रामनगर में उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के बयान पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि करन माहरा सांसद अजय भट्ट को रानीखेत से भगाने की बात कह रहे हैं, लेकिन वो ये भूल गए कि उन्हें रानीखेत से जनता ने भगाया था.

Kailash Pant Target on Karan mahara
कैलाश पंत ने करन माहरा पर साधा निशाना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 7:55 PM IST

कैलाश पंत ने करन माहरा पर साधा निशाना

रामनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के सांसद अजय भट्ट को लेकर दिए गए बयान पर उत्तराखंड राज्य सलाहकार एवं श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रानीखेत से खुद लोगों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को भगाया है. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.

बता दें कि आज उत्तराखंड राज्य सलाहकार एवं श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत दायित्व मिलने के बाद पहली बार रामनगर पहुंचे हैं. जहां से वे ग्राम टांडास स्थित अपने आवास पहुंचे. जहां ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत और सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिस पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
ये भी पढें:उत्तराखंड कांग्रेस को बड़े नेताओं का इंतजार, माहरा बोले- BJP की खिसक रही जमीन, नैरेटिव सेट करने आ रहे नेता

वहीं, कैलाश पंत ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वो उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. उनके अधीन आने वाले किसी भी विभाग व संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी और श्रमिकों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी जो भी समस्याएं होंगी, उनका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाल श्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाल श्रम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के काशीपुर कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे काशीपुर के लोगों से अजय भट्ट को रानीखेत से भगाने की बात कह रहे हैं. साथ ही वीडियों में नैनीताल उधम सिंह नगर की लोकसभा सीट पर जीताकर उन्हें अपने सिर पर बैठाने की भी बात कह रहे हैं. जिस पर कैलाश पंत ने कहा कि रानीखेत से करन माहरा को लोगों ने खुद ही हटाया है.
ये भी पढें:अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, दे डाली नसीहत

Last Updated : Oct 29, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details