उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना भर्ती अभ्यर्थियों को थमाई फर्जी कोविड रिपोर्ट, लैब टेक्नीशियन पर मुकदमा दर्ज - fake Corona report

नैनीताल जिले के रामनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां सेना भर्ती में शामिल होने जा रहे युवकों से रुपए लेकर लैब कर्मचारियों द्वारा फर्जी कोविड टेस्ट रिपोर्ट दी गई है. वहीं पूरे मामले में लैब टेक्नीशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Fake corona report
यहां मिल रहा Fake corona report

By

Published : Dec 21, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 10:01 AM IST

रामनगर:क्षेत्र में स्थितसंयुक्त चिकित्सालय में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां लैब में कार्यरत कर्मचारियों ने 100 से ज्यादा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों को ₹500 से ₹1,000 लेकर बिना जांच के ही फेक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दे दी है. दरअसल, यूथ फाउंडेशन पिरूमदारा के युवक सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. भर्ती में शामिल होने के लिए कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी है. इसके लिए छात्र संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. जहां लैब में कार्यरत कर्मचारियों ने ₹500 से ₹1000 लेकर फर्जी कोरोना रिपोर्ट दे दी. वहीं, युवकों को दी गई कोरोना रिपोर्ट में नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक की मुहर भी लगी हुई है. जबकि, साइन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किये गए हैं.

फर्जी कोविड टेस्ट रिपोर्ट.

नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट में जो साइन हैं, वो फर्जी हैं. उन्होंने ये साइन नहीं किये हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में दो महीने पूर्व से रैपिड एंटीजन टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा युवकों को दी गई रिपोर्ट 21 से 27 दिसंबर की है, जो फर्जी है. वहीं, रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते कोतवाल.

ये भी पढ़ें :बेटा ही निकला अपनी बूढ़ी मां का हत्यारा, तानों से परेशान होकर किया मर्डर

रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के निदेशक राकेश वाटर ने कहा कि लैब कर्मचारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के एवज में युवकों से ₹500 से लेकर ₹1,000 लिए गए हैं. जबकि, संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना की जांच फ्री में होती हैं और अभी रैपिड एंटीजन टेस्ट नहीं हो रहे हैं.

वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट जारी करने वाले लैब टेक्नीशियन प्रशांत मधुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय की यूनिट प्रभारी राकेश कुमार की तहरीर पर फर्जी रिपोर्ट जारी करने वाले लैब टेक्नीशियन के खिलाफ धारा 420/467 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

कहां है सेना भर्ती ?

इन दिनों कोटद्वार में सेना की भर्ती रैली चल रही है. 20 दिसंबर से शुरू हुई भर्ती रैली 2 जनवरी तक चलेगी. रामनगर में जिन युवाओं ने कोरोना टेस्ट कराया उनकी कोटद्वार में 28 दिसंबर को भर्ती है. ये भर्ती सेना की गढ़वाल रेजीमेंट के लिए हैं.

Last Updated : Dec 22, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details