उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक प्रणव चैंपियन के फिर बिगड़े बोल, महात्मा गांधी को कहे अमर्यादित शब्द - नैनीताल

हमेशा विवादित बयानों से चर्चाओं में रहने वाले भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक बार उन्होंने महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया है.

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के विवादित बोल

By

Published : May 1, 2019, 6:03 AM IST

नैनीताल:महात्मा गांधी को लेकर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति पर चले थे, जिस वजह से आज देश में हिंदू और मुस्लिम विवाद फैला हुआ है, प्रणब ने आगे कहा कि गांधीजी के वजह से ही पाकिस्तान का निर्माण हुआ.


प्रणव यही नहीं रुके, महात्मा गांधी जी पर टिप्पणी करते हुए प्रणव ने कहा कि उन्हीं की वजह से सरदार पटेल की राजनीतिक हत्या हुई. अगर आजादी के बाद मोहम्मद अली जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया जाता तो आज पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं होता और ना ही कोई विवाद होता.


गांधी जी पर की गई टिप्पणी के मामले में कांग्रेस पार्टी द्वारा चैंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बयान पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वह 56 इंच का सीना रखते हैं, अगर कांग्रेस में दम है तो वह मुकदमा करके दिखाए. इसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही चैंपियन ने कहा कि कांग्रेस केवल मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर ड्रामा और बयानबाजी कर रही है.

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के विवादित बोल


वहीं, नैनीताल पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के काफिले का नैनीताल पुलिस ने चालान काटा. कुंवर प्रणव चैंपियन वन-वे में अपने काफिले को लेकर घुसे, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चैंपियन की काफिले का चालान किया, जिसमें चैंपियन की गाड़ी समेत दो अन्य वाहन भी शामिल थे.


चैंपियन का कहना है कि उनको नहीं पता था कि वन-वे व्यवस्था यहां पर लागू है, जिस वजह से उनसे यह गलती हुई है. वहीं पुलिस ने चैंपियन के तीनों वाहनों का नकद चालान कर बाद में उनकी गाड़ियों को छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details