उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी पर कुंजवाल का बयान, कहा- BJP सरकार अधिकारियों से काम लेने में रही विफल - Senior IPS officer Barinder Jeet Singh

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि अनावश्यक रूप से सरकार के दबाव में आकर अधिकारियों ने वसूली भी शुरू कर दी है, ऐसे में सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण खत्म हो गया है.

Haldwani
उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी पर कुंजवाल का बयान

By

Published : Aug 1, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:35 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बरिंदर जीत सिंह ने अपने हक के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, अधिकारी कोरोना काल में तबादले किए जाने से खासे नाराज है, ऐसे में अब विपक्ष ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार को अधिकारियों से काम कराना नहीं आता है.

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि अनावश्यक रूप से सरकार के दबाव में आकर अधिकारियों ने वसूली भी शुरू कर दी है. ऐसे में सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण खत्म हो गया है. गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि इस मामले को सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है.

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी पर कुंजवाल का बयान

पढ़े-उत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने हक के लिए कोर्ट में जाना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है. सरकार को चाहिए कि अधिकारियों, मंत्रियों और विभाग के सभी अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य बनाने चाहिए, जिससे कि प्रदेश की छवि भी धूमिल ना होने पाए.

पढ़े-उत्तराखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, स्वास्थ्य विभाग की कवायद तेज

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि प्रदेश में नौकरशाही और सरकार के बीच इस तरह से विवाद होने पर प्रदेश और सरकार की छवि खराब होती है. साथ ही अधिकारियों का भी मनोबल टूटता है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details