उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित हुईं - नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

नैनीताल में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 22 मई से होने वाली कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.

Nainital Kumaun University
Nainital Kumaun University

By

Published : Apr 16, 2021, 5:04 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा 22 मई से होने वाली विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया गया है. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी के द्वारा तमाम कॉलेज के प्राचार्य, निदेशकों समेत परीक्षा निदेशकों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई. इसमें परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

कुलपति डॉ. एनके जोशी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा आपात स्थिति में परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले कक्षाओं और प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर नगर निगम अलर्ट, डेंगू की रोकथाम के लिए भी उठाए कदम

बता दें, बीते दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय के केनफील्ड छात्रावास के करीब 14 छात्र जबकि लंघम छात्रावास की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद से दोनों ही हॉस्टलों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था. आज विश्वविद्यालय की आपातकालीन बैठक बुलाकर परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details