उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से शुरू होने वाले कुमाऊं विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित, एक महीने नियमित चलेंगी क्लास

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हंगामे के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति ने कल एक सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. वहीं एक महीने के तक नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

कुमाऊं विश्वविद्यालय
कुमाऊं विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 31, 2021, 9:59 PM IST

नैनीताल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय बैकफुट पर आ गया है. कुमाऊं विश्वविद्यालय की कल एक सितंबर से होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है. अब एक महीने के बाद ही परीक्षाओं की तिथी घोषित की जाएगी.

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों विरोध प्रदर्शन किया. वहीं नैनीताल में कार्यकर्ताओं ने कुलपति एनके जोशी घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ें-CM धामी ने अधिकारियों को दिए तीन मूल मंत्र, शिविर का किया उद्घाटन

कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों में अब तक न तो कोर्स पूरा नहीं हुआ है और न ही छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल करवाए गए हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसीलिए उन्होंने कल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की.

इस दौरान छात्रों की कुलपति के साथ बहस भी हुई. हालांकि छात्रों के प्रदर्शन के बाद कुलपति बैक फुट पर आए और उन्होंने परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कुलपति ने सभी कॉलेजों को आदेश दिया कि एक माह तक नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करवाई जाए. इस एक महीने के अंदर छात्रों का कोर्स पूरा करवाया जाए. इसके बाद परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details