उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 4 मार्च को, तीन हस्तियों को दी जाएगी मानध उपाधि - राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

चार मार्च को कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा. इस समारोह में तीन हस्तियों को मानध उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.

Kumaun University Convocation
Kumaun University Convocation

By

Published : Dec 23, 2019, 7:05 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह 4 मार्च को डीएसबी कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश के एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशांक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने की खबरों पर विराम लग गया है. कुलपति प्रोफेसर केएस राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की दृष्टि से नैनीताल का दौरा रद्द किया गया है.

कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 4 मार्च को

इस दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस बार कुमाऊं विश्वविद्यालय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, पत्रकार रजत शर्मा और दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुमित्र रावत (पद्म विभूषण) को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा. बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है.

पढ़ें- CAA के समर्थन में लोगों ने निकाली रैली, कहा- देश के मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं

दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कुलपति प्रोफेसर केएस राणा ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति के अनुरूप उत्तराखंडी टोपी और वास्केट में मेधावी छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को डिग्रियां वितरित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details