नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह 4 मार्च को डीएसबी कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश के एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशांक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने की खबरों पर विराम लग गया है. कुलपति प्रोफेसर केएस राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की दृष्टि से नैनीताल का दौरा रद्द किया गया है.
इस दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस बार कुमाऊं विश्वविद्यालय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, पत्रकार रजत शर्मा और दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुमित्र रावत (पद्म विभूषण) को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा. बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है.