हल्द्वानीः कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने जमरानी बांध परियोजना समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में नैनीताल और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों ने प्रतिभाग किया. आयुक्त ह्यांकी ने कहा कि जमरानी बांध का निर्माण राज्य व केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. उन्होंने परियोजना से जुड़े कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि बांध के जद में आ रहे प्रभावित लोगों को पुनर्वास व पुर्नस्थापन सम्बन्धी पूर्ण जानकारिया भी दी जाए.
अरविन्द सिंह ह्यांकी ने कहा कि लारा एक्ट के अनुसार क्षेत्रवासियों को पूर्ण सुविधायें दी जायेंगी. किसी भी प्रभावित व्यक्ति को नुकसान नहीं होने दिया जायेगा. आयुक्त ने जिलाधिकारी उधमसिह नगर रंजना राजगुरू से जमरानी बांध के डूब क्षेत्र में आ रहे परिवारों को विस्थापन हेतु चयनित भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर ह्यांकी ने कहा कि जमरानी से प्रभावित छह ग्रामों के लोगों से वार्ता करने के लिए सम्बन्धित ग्रामों की खुली बैठकें की जाए, ताकि हर कोई अपनी बात बेबाकी से रख सके.