रामनगरःकुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने रामनगर पहुंचकर क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में साफ-सफाई और खाने की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि अब सामान्य लक्षण वाले मरीजों को हल्द्वानी नहीं भेजा जाएगा.
उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिस देखते हुए अब रामनगर से हर कोरोना पॉजिटिव मरीज को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर नहीं किया जाएगा. बल्कि, जिसके अंदर गंभीर लक्षण पाए जाएंगे, उन्हीं मरीजों को ही हल्द्वानी में भर्ती किया जाएगा. जबकि, सामान्य लक्षण वाले मरीजों का रामनगर में ही इलाज किया जाएगा.