रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए पर्यटकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर कुमाऊंनी व्यंजन परोसे जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए हैं.
पर्यटकों को पसंद आ रही बाल मिठाई. रामनगर के ढेला, ढिकुली स्थित कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते सभी रिसोर्ट पर्यटकों से फुल हैं. पर्यटकों को उत्तराखंड के मुख्य व्यंजन परोसे जा रहे हैं. साथ ही यहां पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन फॉलो कराई जा रही है.
गणतंत्रता दिवस के मौके पर पर्यटकों को परोसे जा रहे कुमाऊंनी व्यंजन. पढ़ें- राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' ने मोह लिया मन
पर्यटकों को पहाड़ी नमक से लेकर, भट की दाल, मडुए की रोटी, झंगोरे की खीर और भट्ट के डुबके काफी पसंद आ रहे हैं. इन खानों को परोसने का मकसद पर्यटकों की इम्यूनिटी बढ़ाना भी है.
नीबू की शान भी पर्यटकों की पहली पसंद. यह सभी भोजन औषधीय गुणों से भरपूर और स्वादिष्ट हैं. उत्तराखंडी खानों को खाकर पर्यटक खाफी उत्साहित और आनंदित हो रहे हैं.