उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: मतदान के दिन खुला रहेगा कुमाऊं, पर्यटकों की आवाजाही पर भी नहीं रहेगी रोक - 14 फरवरी को खुला रहेगा कुमाऊं

कल 14 फरवरी को मतदान के दिन कुमाऊं के सभी बाजार खुले रहेंगे. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है.

Kumaon DIG
कुमाऊं डीआईजी

By

Published : Feb 13, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 7:54 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड में पहली बार चुनाव के दिन नैनीताल जिले समेत कुमाऊं के सभी बाजार खुले रहेंगे. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे जारी के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही 14 फरवरी के दिन यातायात पर किसी भी प्रकार की पाबंदियां नहीं होंगी. हालांकि, चुनाव बूथ के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी.

जानकारी देते हुए कुमाऊं क्षेत्र के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नैनीताल पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. यहां साल भर पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे में नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घूमने फिरने में किसी प्रकार की दिक्कत व पर्यटन कारोबार प्रभावित न हो इसको लेकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के आधार पर नैनीताल में दुकानों होटलों, पर्यटक स्थलों को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया गया है.

मतदान के दिन खुला रहेगा कुमाऊं

ये भी पढ़ेंः चीन से बिगड़े रिश्तों के कारण गुंजी मंडी से चीनी सामान 'गायब', भारतीय सामान 5 गुना महंगा

हालांकि, नैनीताल के जिन क्षेत्रों में चुनाव बूथ बनाए गए हैं. उन क्षेत्रों के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी. डीआईजी ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है. किसी भी क्षेत्र से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिल रही है तो पुलिस उन क्षेत्रों पर जाकर तत्काल कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष पुलिस बल तैनात की गई है.

बात नैनीताल की करें तो जिले में 4 हजार पुलिस जवान, एक प्लाटून पीएसी, 11 कंपनी सीआरपीएफ तैनात रहेगी. डीआईजी ने बताया कि नैनीताल शहर में केवल तीन चुनाव वाहनों को शहर में घूमने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा जो पर्यटक नैनीताल घूमने आ रहे हैं, वह अपनी जानकारी पुलिस को देने के बाद शहर में घूम सकते हैं.

Last Updated : Feb 13, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details