उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संगठन की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग

कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संगठन परीक्षाओं की तिथि बदलने और नए पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा कराने की मांग कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को नैनीताल और हल्द्वानी के छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रों ने कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

image
छात्र संगठन का कुलपति को ज्ञापन

By

Published : May 23, 2020, 3:52 PM IST

नैनीताल: लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक जुलाई से कराने की घोषणा हुई है. इसको लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन अब छात्र संगठन इस फैसले का विरोध कर रहा है. इसी को लेकर आज नैनीताल और हल्द्वानी के छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रों ने कुलपति का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और शीघ्र तिथि में बदलाव करने की मांग की.

बता दें कि, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने यूजीसी के मानकों के आधार पर 1 जुलाई से परीक्षाएं करवाने का ऐलान किया था. इसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संगठन इन परीक्षाओं की तिथि बदलने के लिए मुखर होने लगा है. परीक्षा की तिथि में बदलाव और छात्र-छात्राओं को राहत देने के लिए हल्द्वानी समेत नैनीताल कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी के साथ मुलाकात की और परिक्षाओं की तिथि बदलने की मांग की.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच 1 जुलाई से होंगे कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

छात्र संगठन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी विषय का कोर्स पूरा नहीं हो सका है. इस कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में दिक्कतें होंगी. उनका कहना है कि परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए या केवल उतने पाठ्यक्रम से परीक्षा कराई जाए जितनी अब तक पढ़ाई हुई है. वहीं, छात्रों ने अधूरे पाठ्यक्रम के आधार पर सभी छात्र-छात्राओं को पदोन्नत करने की भी मांग की है.

कुलपति एनके जोशी का कहना है कि अगर प्रदेश में कोरोना महामारी का खतरा कम होगा तो तभी 1 जुलाई से परीक्षा करवाई जाएंगी. लेकिन अगर खतरा बढ़ेगा तो परीक्षा की तिथि को टाल दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं के हित में काम किया जाएगा और विश्वविद्यालय के अंदर नए पैटर्न के आधार पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details