नैनीताल: लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक जुलाई से कराने की घोषणा हुई है. इसको लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन अब छात्र संगठन इस फैसले का विरोध कर रहा है. इसी को लेकर आज नैनीताल और हल्द्वानी के छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रों ने कुलपति का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और शीघ्र तिथि में बदलाव करने की मांग की.
बता दें कि, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने यूजीसी के मानकों के आधार पर 1 जुलाई से परीक्षाएं करवाने का ऐलान किया था. इसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संगठन इन परीक्षाओं की तिथि बदलने के लिए मुखर होने लगा है. परीक्षा की तिथि में बदलाव और छात्र-छात्राओं को राहत देने के लिए हल्द्वानी समेत नैनीताल कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी के साथ मुलाकात की और परिक्षाओं की तिथि बदलने की मांग की.