उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं विवि की नैक रैंकिंग गिरी, तीसरे से छठें स्थान पर पहुंचा, कुलपति ने जताई नाराजगी - कुमाऊं विश्वविद्यालय को छठी NAAC रैंकिंग मिली

Kumaun University कुमाऊं विश्वविद्यालय नैक रैंकिंग में छठवें स्थान पर पहुंच गया है. जिससे कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है. वहीं इससे पहले की बात करें, तो विश्वविद्यालय नैक रैंकिंग में तीसरे स्थान पर था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 9:49 PM IST

छठे स्थान पर पहुंची कुमाऊं विवि की नैक रैंकिंग

नैनीताल: सरोवर नगरी को पर्यटन के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी जाना जाता है. यही कारण है कि यहां देश के कोने-कोने से छात्र पढ़ने आते हैं, लेकिन बीते कुछ समय में शिक्षा स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी तस्दीक कुमाऊं विश्वविद्यालय की नैक रैंकिंग कर रही है. नैक रैंकिंग में पहले कुमाऊं विवि तीसरे नंबर पर था, जिससे गिरकर अब यह छठें स्थान पर पहुंच गई है. रैंकिंग गिरने पर कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने नाराजगी जताई है.

कुमाऊं विवि छठें पायदान पर:राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक ) की रिपोर्ट के आधार पर कुमाऊं विवि तीसरे स्थान से फिसलकर छठें पायदान पर पहुंच गया है. गुरुवार को जारी हुई नैक रिपोर्ट के आधार पर कुमाऊं विश्वविद्यालय को बी रैंक मिली हैं. वहीं, इससे पहले विश्वविद्यालय को ए रैंकिंग प्राप्त थी. नैक की टीम ने 4 से 6 सितंबर तक कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुनः निरीक्षण किया था.

नैक ने निरीक्षण कर रिपोर्ट की तैयार:इसी बीच विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव जैसे सभी बिंदुओं पर विश्वविद्यालय के कार्याें की प्रभावी रूप से जानकारी प्राप्त की थी. टीम ने कॉलेजों के संकायाध्यक्षों से अपनी उपलब्धियों, अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों, केंद्रीय पुस्तकालय समेत यूजीसी-एचआरडीसी, एनसीसी, कैंटीन, डिस्पेंसरी, वित्त, प्रशासन, मान्यता, परीक्षा अनुभाग, गोपनीय अनुभाग, ईआरपी सेल समेत सभी विभागों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी.

नैक की रिपोर्ट से कुलपति नाराज:कुलपति दीवान सिंह रावत ने कहा कि नैक पीयर टीम द्वारा शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं और शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य के निरीक्षण के बाद ऑनलाइन सबमिट की गई रिपोर्ट के आधार पर हमें उम्मीद थी कि हमें ए प्लस या फिर ए ग्रेड अवश्य मिलेगा, लेकिन नैक का परिणाम उम्मीद के उलट है. उन्होंने कहा कि नैक से विवि को बी ग्रेड देने पर उनके पास आपत्ति दर्ज करने के लिए दो सप्ताह का समय है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें:कुमाऊं विवि के VC NK जोशी की नियुक्ति को मिली चुनौती, HC में हुई सुनवाई

विश्वविद्यालय प्रशासन नैक ग्रेडिंग से असंतुष्ट:कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत ने कहा कि नैक की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय को बी ग्रेड दिया गया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन नैक ग्रेडिंग से असंतुष्ट है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान नैक की टीम ने उन्हें सकारात्मक जवाब दिए थे. इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय को नकारात्मक अंक प्रदान किए गए हैं, जो गलत हैं.

ये भी पढ़ें:कल से शुरू होने वाले कुमाऊं विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित, एक महीने नियमित चलेंगी क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details