उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: जवान की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, सदमे में परिवार

17 कुमाऊं रेजीमेंट के एक सिपाही का अज्ञात कारणों के चलते निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सैनिक लेह में तैनात था और वैकल्पिक तौर पर दिल्ली में उसकी ड्यूटी थी.

Haldwani News
सैनिक के निधन से सदमे में परिजन

By

Published : Sep 28, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 9:43 AM IST

हल्द्वानी: मोटाहल्दू के रहने वाले 17 कुमाऊं रेजीमेंट यूनिट के एक सैनिक की ड्यूटी के दौरान दिल्ली में अज्ञात कारणों के चलते निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सैनिक लेह में तैनात था और वैकल्पिक तौर पर दिल्ली में उसकी ड्यूटी थी. वहीं, सैनिक के निधन की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है.

मोटाहल्दू के जगन्नाथपुरम निवासी 28 वर्षीय भास्कर शर्मा 17 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे, वर्तमान में उनकी रेजीमेंट लेह में है. भास्कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दिल्ली में तैनात किया गया था. शनिवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जहां साथी सैनिकों ने उसको अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को भास्कर शर्मा का निधन हो गया.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से किया संवाद, इन विषयों पर हुई चर्चा

वहीं, सैनिक के निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. नौ दिन पूर्व ही वह छुट्टी बिताकर यूनिट गए थे, ढाई वर्ष पूर्व ही उनका विवाह हुआ था और उनकी एक साल की बेटी है. वहीं, सैनिक की पत्नी तनुजा और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Sep 28, 2021, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details