हल्द्वानी: मोटाहल्दू के रहने वाले 17 कुमाऊं रेजीमेंट यूनिट के एक सैनिक की ड्यूटी के दौरान दिल्ली में अज्ञात कारणों के चलते निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सैनिक लेह में तैनात था और वैकल्पिक तौर पर दिल्ली में उसकी ड्यूटी थी. वहीं, सैनिक के निधन की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है.
मोटाहल्दू के जगन्नाथपुरम निवासी 28 वर्षीय भास्कर शर्मा 17 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे, वर्तमान में उनकी रेजीमेंट लेह में है. भास्कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दिल्ली में तैनात किया गया था. शनिवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जहां साथी सैनिकों ने उसको अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को भास्कर शर्मा का निधन हो गया.