हल्द्वानीः कुमाऊं पुलिस 1 दिसंबर से ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत करने जा रही है.ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस लापता बच्चों की तलाश करेगी. वहीं, कुमाऊं मंडल में करीब 100 से अधिक बच्चे लापता हैं. जिनका पुलिस इस ऑपरेशन के तहत पता लगाएगी.
वहीं, इस बारे में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने बताया कि 1 दिसंबर से ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत की जाएगी. साथ ही कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों में लापता हुए बच्चों को खोजने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. वहीं, पुलिस लापता बच्चों को खोजने के लिए उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों में भी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के माध्यम से इन बच्चों की तलाश की जानी है.