उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 दिसंबर से शुरू होगा ऑपरेशन स्माइल, लापता बच्चों को तलाश करेगी पुलिस - उत्तराखंड न्यूज

ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस करेगी खोये हुए बच्चों को ढूंढने काम. 1 दिसंबर से कुमाऊं पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन स्माइल. उत्तराखंड के अलावा भी अन्य प्रदेश में भी बच्चों को खोजने का काम करेगी पुलिस.

operation-smile-from-december-1
1 दिसंबर से ऑपरेशन स्माइल की होगी शुरूआत

By

Published : Nov 30, 2019, 11:19 PM IST

हल्द्वानीः कुमाऊं पुलिस 1 दिसंबर से ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत करने जा रही है.ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस लापता बच्चों की तलाश करेगी. वहीं, कुमाऊं मंडल में करीब 100 से अधिक बच्चे लापता हैं. जिनका पुलिस इस ऑपरेशन के तहत पता लगाएगी.

वहीं, इस बारे में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने बताया कि 1 दिसंबर से ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत की जाएगी. साथ ही कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों में लापता हुए बच्चों को खोजने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. वहीं, पुलिस लापता बच्चों को खोजने के लिए उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों में भी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के माध्यम से इन बच्चों की तलाश की जानी है.

1 दिसंबर से ऑपरेशन स्माइल की होगी शुरूआत

पढ़ेः'ऑपरेशन स्माइल और शिनाख्त' से मुरझाये चेहरों पर लौटेगी मुस्कान

बता दें कि अभीतक उधमसिंह नगर में 17 बालक, 37 बालिका, नैनीताल जनपद में 20 बालक, 16 बालिका, अल्मोड़ा में 1 बालक, पिथौरागढ़ में 1बालक, 2 बालिका, चंपावत में 3 बालक, 3 बालिका, बागेश्वर में 1 बालक, 2 बालिका लापता है. वहीं, डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि इन बच्चों को उनके परिजनों तक सब कुशल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परिवारों को उनकी खोयी हुई खुशियां लौटाई जा सके. वहीं, इस संबंध में लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि लावारिस या संदिग्ध हालत में बच्चा मिलने पर पुलिस को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details