उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

KMVN के गेस्ट हाउस का 2 करोड़ से होगा कायाकल्प, बढ़ेगी आमदनी - Kumaon Mandal Development Corporation

कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित किए जा रहे गेस्ट हाउसों का 2 करोड़ से कायाकल्प करेगा. जिससे निकट भविष्य में आमदनी बेहतर हो.

Kaladhungi
घाटे में चल रहे गेस्ट हाउस का 2 करोड़ से होगा कायाल्प

By

Published : Feb 18, 2020, 1:47 PM IST

कालाढूंगी: प्रदेश के कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा इन दिनों 49 गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है. जिसमें कुछ गेस्ट हाउस से निगम को अच्छी आमदनी होती है. लेकिन ज्यादातर गेस्ट हाउस इन दिनों घाटे में चल रहे है. घाटे से उबरने के लिए निगम 2 करोड़ की धनराशि खर्च करेगा. जिससे भविष्य में निगम को अच्छी आमदनी हो सके.

KMVN के गेस्ट हाउस का होगा कायाकल्प.

बता दें कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के पास 49 गेस्ट हाउस है. जिसमें 2 गेस्ट हाउस किराए पर दिए गए है, बाकि के 47 गेस्ट हाउस निगम द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. मंडल के 20 गेस्ट हाउस लाभ की स्थिति में है. जबकि, 10 गेस्ट हाउस सामान्य स्थिति में चल रहे है. वहीं, 17 गेस्ट हाउस ऐसे है जो घाटे में चल रहे हैं. इस 17 गेस्ट हाउस से निगम को खासा नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें:राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिया धरना

कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से घाटे में संचालित हो रहे 17 गेस्ट हाउस की 2 करोड़ की धनराशि से कायाकल्प करेगा. जिससे भविष्य में निमग को अच्छी आमदनी हो सके. निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने बताया कि निगम घाटे में चल रहे गेस्ट हाउस को बेहतर करने के लिए 2 करोड़ की धनराशि खर्च करेगा. जिससे अच्छी आमदनी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details