कालाढूंगी: प्रदेश के कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा इन दिनों 49 गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है. जिसमें कुछ गेस्ट हाउस से निगम को अच्छी आमदनी होती है. लेकिन ज्यादातर गेस्ट हाउस इन दिनों घाटे में चल रहे है. घाटे से उबरने के लिए निगम 2 करोड़ की धनराशि खर्च करेगा. जिससे भविष्य में निगम को अच्छी आमदनी हो सके.
बता दें कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के पास 49 गेस्ट हाउस है. जिसमें 2 गेस्ट हाउस किराए पर दिए गए है, बाकि के 47 गेस्ट हाउस निगम द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. मंडल के 20 गेस्ट हाउस लाभ की स्थिति में है. जबकि, 10 गेस्ट हाउस सामान्य स्थिति में चल रहे है. वहीं, 17 गेस्ट हाउस ऐसे है जो घाटे में चल रहे हैं. इस 17 गेस्ट हाउस से निगम को खासा नुकसान हो रहा है.