हल्द्वानी:सड़क हादसे को रोकने के लिए सरकार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिससे कि सड़क हादसे को कम किया जा सके लेकिन, हरसाल कुमाऊं मंडल की सड़कें हादसे में खून से लाल हो रही हैं. बात पिछले वर्ष 2019 से करे तो कुमाऊं मंडल में 615 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 413 लोगों की मौत हुई हुई है, जबकि 542 लोग घायल हुए. सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है, जबकि नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर जहां इस बार सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं.
सड़क हादसे से कुमाऊं मंडल की सड़कें लगातार खून से लाल हो रही हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग के सभी दावे इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2019 में जनवरी से दिसंबर माह तक कुमाऊं मंडल के सड़कों पर 615 सड़क हादसे हुए जिसमें 413 लोगों की मौत भी हुई है जबकि, 542 लोग घायल हुए हैं.