हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के आईजी अजय रौतेला ने पुलिस अधिकारियों के साथ नशे को लेकर बैठक की. उन्होंने कुमाऊं में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लगाम लगाने के निर्देश दिए. ऐसे में पुलिस अब नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जिससे नशे के कारोबार को रोका जा सकें.
कुमाऊं मंडल के आईजी अजय रौतेला ने कहा कि कुमाऊं में नशे के कारोबार अन्य राज्यों से हो रहा है. ऐसे में पुलिस को बॉर्डर पर भी सख्ती दिखाने को जरूरत है. जिससे नशे के कारोबार को रोका जा सकें.उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार पूरे पहाड़ तक फैल चुका है. ऐसे में तराई से पहाड़ को जाने वाले नशे के कारोबार को रोकना पुलिस की पहली प्राथमिकता है.उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए.