हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. कोरोना से कोई भी वर्ग छूटा नहीं है. कुमाऊं मंडल के कई थाना चौकियों में पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का सिलसिला भी जारी है, जिसे देखते हुए आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जिलों के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के साथ सावधानी बरतने के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं.
आईजी अजय रौतेला ने सभी थाने और पुलिस चौकियों को निर्देशित किया है कि थाने चौकियों और बैरकों में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाए. चौकियों को समय-समय पर सैनिटाइज भी किया जाए. इसके अलावा ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि लालकुआं कोतवाली में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब ऊधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संभावित थाना के पुलिस कर्मियों की सैंपलिंग की जा रही है. बीमार पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है.