उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं आईजी का सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश- कोरोना से बचें, ड्यूटी में दौरान बरतें सावधानी - ajay rautela Kumaon IG

कुमाऊं मंडल के कई थाना चौकियों में पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है, जिसे देखते हुए आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

kumaon ig
कुमाऊं आईजी

By

Published : Jul 25, 2020, 1:23 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. कोरोना से कोई भी वर्ग छूटा नहीं है. कुमाऊं मंडल के कई थाना चौकियों में पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का सिलसिला भी जारी है, जिसे देखते हुए आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जिलों के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के साथ सावधानी बरतने के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं.

कुमाऊं आईजी ने दिये निर्देश

आईजी अजय रौतेला ने सभी थाने और पुलिस चौकियों को निर्देशित किया है कि थाने चौकियों और बैरकों में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाए. चौकियों को समय-समय पर सैनिटाइज भी किया जाए. इसके अलावा ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि लालकुआं कोतवाली में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब ऊधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संभावित थाना के पुलिस कर्मियों की सैंपलिंग की जा रही है. बीमार पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है.

आईजी ने कहा है कि वह बीमार पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर चुके हैं. बीमार सभी पुलिसकर्मी ठीक है लेकिन एक सब इंस्पेक्टर गंभीर स्थिति में है.

पढ़ें:अफसरों पर नकेल कसने में नाकाम 'सरकार', माननीयों का छलका दर्द

आईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग से समय-समय पर संपर्क कर उचित जानकारियां भी हासिल कर रहे हैं, जिससे सभी पुलिसकर्मी जल्द से जल्द ठीक होकर अपने काम पर लौट सकें. उन्होंने कहा कि जिन थानों में पुलिसकर्मियों की कमी है वहां पर अन्य थानों से पुलिसकर्मियों को भेजने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details