उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STH में खुलेगा कुमाऊं का पहला कैथ लैब, हार्ट पेशेंट्स को नहीं काटने होंगे दिल्ली-यूपी के चक्कर - सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी

Kumaon first cath lab सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं का पहला कैथ लैब खुलने जा रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कैथ लैब को लेकर आज हल्द्वानी में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जल्द से जल्द कैथ लैब के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए गए.

AJAY BHATT
अजय भट्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 10:49 PM IST

STH में खुलेगा कुमाऊं का पहला कैथ लैब

हल्द्वानी:कुमाऊं के लोगों के लिए अच्छी खबर है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं का पहला सरकारी कैथ लैब खुलने जा रहा है. कैथ लैब की शुरुआत हो जाने से दिल के मरीजों के सभी प्रकार के जांच और इलाज किया जा सकेंगे. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में लंबे समय से प्रस्तावित कैथ लैब के निर्माण की आस जल्द पूरी होने की उम्मीद है.

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्थापित होने वाली कैथ लैब के संदर्भ में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अधिकारियों की रिव्यू मीटिंग ली. जिसमें जल्द से जल्द कैथ लैब के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए गए. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के मार्केटिंग ईडी मनोज कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्थापित होने वाली कैथ लैब के संबंध में अधिकारियों के साथ आवश्यक कार्रवाई कर ली गई है. जल्द ही कार्य शुरू होगा.
ये भी पढ़ेंःCath Lab: उत्तराखंड की पहली सरकारी कैथ लैब में एक हफ्ते में हुई 15 एंजियोग्राफी, पहाड़ से भी पहुंच रहे मरीज

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के ईडी मार्केटिंग मनोज कुमार ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व उनकी टीम द्वारा टेक्निकल कमेटी बनाकर गुणवत्ता युक्त मशीनों की ही खरीद की जाएगी. जल्द ही धरातल पर काम शुरू हो जाएगा. अगले 6 से 8 महीने के भीतर कैथ लैब बनकर तैयार हो जाएगी.

गौर है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में रोजाना 100 से 150 हृदय रोगी इलाज के लिए आते हैं. लेकिन कैथ लैब न होने से रोगियों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी नहीं हो पाती है. लेकिन कैथ लैब की स्थापना से रोगियों को दिल्ली और यूपी के विभिन्न बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Last Updated : Nov 29, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details