हल्द्वानी:कुमाऊं के लोगों के लिए अच्छी खबर है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं का पहला सरकारी कैथ लैब खुलने जा रहा है. कैथ लैब की शुरुआत हो जाने से दिल के मरीजों के सभी प्रकार के जांच और इलाज किया जा सकेंगे. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में लंबे समय से प्रस्तावित कैथ लैब के निर्माण की आस जल्द पूरी होने की उम्मीद है.
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्थापित होने वाली कैथ लैब के संदर्भ में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अधिकारियों की रिव्यू मीटिंग ली. जिसमें जल्द से जल्द कैथ लैब के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए गए. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के मार्केटिंग ईडी मनोज कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्थापित होने वाली कैथ लैब के संबंध में अधिकारियों के साथ आवश्यक कार्रवाई कर ली गई है. जल्द ही कार्य शुरू होगा.
ये भी पढ़ेंःCath Lab: उत्तराखंड की पहली सरकारी कैथ लैब में एक हफ्ते में हुई 15 एंजियोग्राफी, पहाड़ से भी पहुंच रहे मरीज