उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

7 महीनों में कुमाऊं के 7777 प्रतिष्ठानों पर छापा, वो भी ऐसा-वैसा नहीं - Kumaon Divisional Weights Measures Department

कुमाऊं मंडल बाट माप विभाग की छापेमारी जारी है. बाट माप विभाग ने 7 महीनों में 7777 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की, जिसमें 737 मामलों में गड़बड़ी पकड़ी गई. विभाग ने 688 प्रतिष्ठानों के खिलाफ निस्तारण की कार्रवाई की. जिसमें 15 लाख 18 हजार का जुर्माना वसूला गया.

Etv Bharat
कुमाऊं मंडल बाट माप विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

By

Published : Sep 30, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 6:05 PM IST

हल्द्वानी:ग्राहकों से घटतौली का खेल (gamble with customers) किस तरह से हो रहा है इसका खुलासा खुद बाट माप विभाग (Kumaon Divisional Weights Measures Department) कर रहा है. कुमाऊं मंडल बाट माप विभाग ने घटतौली के मामले में इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से अक्टूबर माह तक घटतौली के 737 मामले (737 cases of fraud caught) पकड़े हैं. जिसके तहत विभाग ने 15 लाख ₹18500 का जुर्माना वसूला है. यही नहीं बाट माप विभाग ने जुर्माना सहित लाइसेंस और सत्यापन से 96 लाख 56 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त किया है.

बाट माप विभाग नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल गोविंद सिंह रावत ने बताया घटतौली सहित अन्य शिकायतों पर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 महीनों में 7777 प्रतिष्ठानों पर छापामारी की कार्रवाई की. जिसमें 737 मामलों में गड़बड़ी पकड़ी गई. जिसमें विभाग द्वारा 688 प्रतिष्ठानों के खिलाफ निस्तारण की कार्रवाई करते हुए 15 लाख 18 हजार का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 6 मामले को कोर्ट में भेजा गया है. अन्य मामलों में अग्रिम कार्रवाई चल रही है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड: पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए

सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2 करोड़ 79 लाख रुपए का लक्ष्य रखा है. जिसके सापेक्ष में 7 महीनों में अभी तक 96 लाख 56 हजार रुपए की राजस्व की वसूली हो चुकी है. उन्होंने बताया विभाग द्वारा इस बार ऑनलाइन मार्केटिंग के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहां इस वर्ष अभी तक 8 मामले पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया घटतौल में पेट्रोल पंप के 20 मामले, सरकारी सस्ता गल्ला की 28, गैस एजेंसी के 15, सुनार के 25, आटा चक्की के 28, सरकारी विभाग के 16, सहित 737 मामले घटतौली के मामले पकड़े गए हैं.
पढ़ें-अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे CM धामी, बोले- आरोपी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

उन्होंने बताया विभाग द्वारा आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. कई बड़ी कंपनियों द्वारा एमआरपी मानक के द्वारा नहीं दर्शाए गए हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. जहां कहीं भी घटतौली की शिकायतें सामने आ रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details