हल्द्वानी:काठगोदाम रेलवे स्टेशन (Kathgodam Railway Station) के बाहर पुलिस ने यात्रा सीजन को देखते हुए प्रीपेड टैक्सी बूथ की शुरुआत करने की सराहनीय पहल की है. बुधवार को कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (Kumaon DIG Nilesh Anand Bharne) ने कुमाऊं का पहला प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ (inaugurated prepaid taxi booth) किया. इस पहल से पर्यटकों को सही जानकारी के साथ ही यात्रियों से किराए के नाम पर प्राइवेट टैक्सी चालक अधिक वसूली नहीं कर पाएंगे.
कुमाऊं DIG ने किया प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ, सुरक्षित यात्रा के साथ मिलेगी सही जानकारी - नीलेश आनंद भरणे ने प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ किया
कुमाऊं डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाहर कुमाऊं का पहला प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ किया है. इस टैक्सी बूथ से पर्यटकों को सही जानकारी के साथ ही प्राइवेट टैक्सी चालक पर्यटकों से मनमाना किराया वसूल नहीं कर पाएंगे.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा सीजन में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसलिए प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ किया गया है. इससे यात्रियों के लिए टैक्सी के रेट निर्धारण से लेकर उनकी पर्यटक स्थलों की पूरी जानकारी व हर प्रकार की मदद की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा शुरू होते ही लड़खड़ाया सर्वर, रजिस्ट्रेशन के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार
डीआईजी ने कहा कि मनमाना किराया वसूलने वाले टैक्सी चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा कराना ही हमारा पहला उद्देश्य है. इस दौरान बूथ पर आने वाले यात्रियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया जाएगा. गौरतलब है कि काठगोदाम स्टेशन पर भारी संख्या में बाहर से पर्यटक पहुंचते हैं, जहां टैक्सी चालकों द्वारा पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने की घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसे में पुलिस ने प्रीपेड बूथ को संचालित करते हुए पर्यटकों को राहत दी है.