हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने मंगलवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जिले में लंबित परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अधिकारियों से पूरी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी. इस दौरान कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का काम करें, साथ ही जहां कोई अड़चन आ रही है उसका तुरंत निस्तारण करें.
कुमाऊं कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि हल्द्वानी शहर के बीच स्टेट बैंक से लेकर नवाबी रोड को जोड़ने वाली सड़क की नहर कवरिंग का कार्य काफी दिनों से लंबित है, ऐसे में अधिकारियों को निर्देशित किया की वर्षा काल के तुरंत बाद उक्त परियोजना के काम में तेजी लाई जाए.
पढ़े-चीन ने कहा- सीमा पर झड़प में हमारे 20 से कम सैनिकों की मौत हुई
वहीं, इसको लेकर उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नहर कवरिंग के दौरान अड़चन में आ रही विद्युत, टेलीफोन और जल संस्थान की लाइनों को तुरंत शिफ्ट किया जाए. जिससे कि मॉनसून सत्र के बाद अक्टूबर महीने से नहर कवरिंग का काम शुरू कर दिया जाए.
पढ़े-रक्षामंत्री राजनाथ रूस के दौरे पर, एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की जल्द आपूर्ति पर देंगे जोर
उन्होंने हल्द्वानी तहसील भवन की डीपीआर पर भी चर्चा कर जानकारी ली. साथ ही नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में चल रहे कार्यों पर जिलाधिकारी से चर्चा कर रिपोर्ट भी मांगी. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रोजेक्टों पर काम में तेजी लाएं, जिससे कि समय रहते काम को पूरा किया जा सके.