हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने काठगोदाम सर्किट हाउस में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुमाऊं कमिश्नर ने दोनों जिलों में नए पार्किंग स्थलों को विकसित करने के साथ ही पुराने पार्किंग स्थल की वर्तमान स्थिति पर बातचीत की. साथ ही हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर नगर निगम द्वारा मानसून से पहले नालों की क्या सफाई व्यवस्था है, उस पर बातचीत की.
नैनीताल और उधम सिंह नगर में पार्किंग की समस्या को लेकर कुमाऊं कमिश्नर की बैठक - काठगोदाम सर्किट हाउस
नैनीताल और उधम सिंह नगर में पार्किंग की समस्या को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नई और पुरानी पार्किंग को लेकर निर्देशित किया है.
दोनों ही जिलों में नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने के संबंध में भी अधिकारियों से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद नैनीताल शहर के अंदर नए पार्किंग स्थल को बनाए जाने पर काम तेजी से किया जाए. साथ ही सभी विभागों में आपस में समन्वय स्थापित कर पार्किंग स्थल विकसित की जाएं.
पढ़ें-Nupur Sharma Vivad: जसपुर में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, रुद्रपुर में 5 भेजे गए जेल
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि नैनीताल के अंदर नारायण नगर, कचहरी भवाली, रामनगर में तहसील की पार्किंग साथ ही वह जगह जहां पर प्रशासन और नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया है. उस जगह का इस्तेमाल भी पार्किंग के रूप में किया जाए.