उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून सीजन को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश - Kumaon Commissioner Arvind Singh Hayanki

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने हल्द्वानी कमिश्नर कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी मॉनसून सीजन को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

Haldwani
मानसून सीजन को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने की अधिकारियों संग बैठक

By

Published : Jun 15, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 5:56 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने हल्द्वानी कमिश्नर कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी मॉनसून सीजन को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि मंडल के सभी जिलों को मॉनसून सीजन को लेकर निर्देशित किया जा चुका है. रोड कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए सभी सरकारी मशीनरी, जैसे जेसीबी, पोकलैंड को जिलों के सेंसिटिव लैंडस्लाइड एरिया तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

मॉनसून सीजन को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक.

कुमाऊं कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा में रेस्क्यू के लिए काम आने वाले सभी उपकरण और प्रशिक्षित टीम को मॉक ड्रिल कर रीचेक किया जाए. इसके अलावा बरसात या आपदा के समय अकसर कनेक्टिविटी से दूर रहने वाले गांव में 3 महीने का अग्रिम राशन पहुंचाया जाए. कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले वॉलिंटियर या आपदा प्रशिक्षण ले चुके युवाओं से संवाद कर उन्हें बचाव राहत के लिए भी तैयार किया जाएगा.

पढ़े-मौसम अपडेट: नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश की संभावना

वहीं, इसके अलावा बरसात के दौरान जिला मुख्यालय से संपर्क टूटने की स्थिति में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों मे सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए गए हैं. जिससे सैटेलाइट फोन के माध्यम से आपदा के दौरान ग्रामीणों से संपर्क कर मदद पहुंचाई जा सके.

Last Updated : Jun 15, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details