नैनीताल: महात्मा गांधी की पसंदीदा क्षेत्र ताकुला का कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गांधी आश्रम में हो रहे विकास कार्य की समीक्षा की और विकास कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी भी जताया है.
इस दौरान कमिश्नर के साथ तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. कमिश्नर ने गांधी ग्राम क्षेत्र में एडीबी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं, कार्यदायी संस्था को क्षेत्र में चल रहे कार्यों में गुणवत्ता को सुधारने और विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए. कमिश्नर का कहना है कि गांधीग्राम को पर्यटन के क्षेत्र से जोड़ा जाएगा. जिससे नैनीताल आने वाले पर्यटक गांधी के जीवन के बारे में गहराई से जान सकेंगे.