हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawa ) ने हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways in kumaon) की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति की जानकारी ली और पेंडिंग पड़े कामों पर नाराजगी जताई. साथ ही काशीपुर में लंबित पड़े दो पुलों की डेडलाइन फरवरी तय कर दी गई है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बोले- हाईवे निर्माण में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त - haldwani latest news
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawa) ने हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways in kumaon) की समीक्षा की. इस दौरान रामनगर में बनने वाले दो पुलों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी कुमाऊं कमिश्नर का रवैया सख्त दिखा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि इन पुलों के निर्माण कार्य में ठेकेदार की तरफ से किसी तरह की लापरवाही दिखाई जा रही है तो बांड के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
गौर हो कि रामनगर में बनने वाले दो पुलों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी कुमाऊं कमिश्नर का रवैया सख्त दिखा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि इन पुलों के निर्माण कार्य में ठेकेदार की तरफ से किसी तरह की लापरवाही दिखाई जा रही है, तो बांड के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. दीपक रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी काम में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कुमाऊं कमिश्नर के मुताबिक आने वाले समय में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिहाज से जो भी काम होने हैं, उनकी विस्तृत रूपरेखा अभी से तैयार कर ली जाए. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो और ठेकेदार की तरफ से लेटलतीफी पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.