हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत फिर एक बार एक्शन में नजर आए हैं. आज उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में छापेमारी की. जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान दीपक रावत ने रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेजों की जानकारी ली. साथ ही सीसीटीवी भी चेक किए. हालांकि, उनके निरीक्षण में व्यवस्थाएं करीबन दुरुस्त मिली. इस दौरान उन्होंने जमीन खरीदने और बेचने वाले लोगों के लिए एक परफॉर्मा बनाकर भरने के निर्देश दिए.
रजिस्ट्री कार्यालय में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का छापा, अधिकारियों में मचा हड़कंप
देहरादून के रजिस्ट्रार कार्यालय में फाइलों से छेड़छाड़ का मामला सुर्खियों में है. इस मामले में रजिस्ट्रार रामदत्त मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले खुद सीएम धामी ने रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस कार्रवाई के बाद अब कुमाऊं कमिश्नर भी एक्शन में आ मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने हल्द्वानी रजिस्ट्रार कार्यालय में छापेमारी और दस्तावेज चेक.
बता दें कि बीते लंबे समय से हल्द्वानी रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी. इतना ही नहीं यह शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत तक पहुंच गई थी. शिकायतों को संज्ञान लेते हुए आज दीपक रावत ने रजिस्ट्रार कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने सब रजिस्ट्रार गोपाल बिष्ट से रजिस्ट्री संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा. जिसके बाद उन्होंने दस्तावेज जांचे. जहां जमीन खरीदने और बेचने से संबंधित प्रारुप का पालन होता मिला.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर दीपक रावत का चढ़ा पारा, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
गौर हो कि हाल ही में जिला विकास प्राधिकरण की ओर से कई अवैध कॉलोनियों को सील कर उनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय हल्द्वानी में एफिडेविट के आधार पर रजिस्ट्री करने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर दीपक रावत का कहना है कि अवैध प्लॉटिंग पर जिला विकास प्राधिकरण या रेरा यानी भू संपदा विनियामक प्राधिकरण की ओर से रोक लगाई जाती है, लेकिन उन्हें कई जगहों पर जमीन की खरीद और बिक्री पर रोक के बावजूद रजिस्ट्री कराए जाने की शिकायत उन्हें भी मिली है, जिसकी वो जांचेंगे.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून के रजिस्ट्रार रामदत्त मिश्रा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, ये रहा कारण