उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का सेल टैक्स ऑफिस में छापा, बायोमेट्रिक में गड़बड़ी मिलने पर कही ये बात - कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

Kumaon Commissioner Deepak Rawat Raid in Haldwani कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सेल टैक्स ऑफिस में छापेमारी की. इस दौरान बायोमेट्रिक हाजिरी में गड़बड़ी से लेकर तमाम खामियां मिली. जिस पर दीपक रावत ने तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं सुधारने को कहा. वहीं, छापेमारी से अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 10:41 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा से अपने सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. छापेमारी के लिए भी हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी दीपक रावत ने काठगोदाम स्थित सेल्स टैक्स कार्यालय (राज्य कर भवन) में औचक निरीक्षण किया. जहां कई खामियां मिलने पर अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक मशीन की जांच में पाया गया कि विभाग की ओर से अपडेट नहीं किया गया है. कार्मिकों के विभाग से सेवानिवृति और तबादला हो जाने के बाद भी उनके नाम बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज मिली. इसके साथ ही नए कार्मिकों के नाम भी मशीन में नहीं दर्ज किया गए थे. जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में सभी सरकारी कार्यालयों में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ये पता चल सके सरकारी कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं या नहीं. क्योंकि, सरकारी कार्यालय में जनता से जुड़े कई सारे मामले होते हैं, ऐसे में जरूरी है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से उपस्थित रहें.

उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी मौके पर गायब दिखे हैं. जिनके अवकाश पत्रों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय में पहुंचने व अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारियों से निर्वहन करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने को कहा. वहीं, कमिश्नर रावत ने दमुवाढूंगा स्थित अंबेडकर पार्क का भी स्थलीय निरीक्षण किया. जहां नगर निगम हल्द्वानी की ओर से 279.84 लाख रुपए की लागत से निर्मित अंबेडकर पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ये भी पढे़ंःकुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम कार्यालय में मारा छापा, गायब मिले कर्मचारी, मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details