हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अचानक अपने औचक निरीक्षण, भ्रष्टाचार, लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई और अपने बेहतर कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं. रविवार को भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में अचानक छापेमारी अभियान चलाया. कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा स्थित एक गोदाम में छापा मारा, जहां उन्हें प्रतिबंधित 50 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन मिली.
दीपक रावत ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि शहर के दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेची जा रही हैं. मुखबीर की सूचना पर जांच पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद उन्होंने छापामारी की. जहां प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उसके बावजूद भी प्रतिबंधित पॉलीथिन बेची जा रही थी.